राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान देने का फैंसला

पंचकूला, 30 नवंबर- सरकार की ओर से मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग के माध्यम से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान देने का फैंसला लिया है। यह अनुदान पांच एकड़ तक जोत के किसानों को दिया जाएगा।
यह जानकारी उपायुक्त विवेक आत्रेय ने देते हुए बताया कि विभाग द्वारा यह अनुदान पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इसके लिए किसान अपना आवेदन पत्र जिला उद्यान अधिकारी को दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक किसान 50 प्रतिशत अनुदान पर 110 रुपए प्रति ट्रे के हिसाब से 100 ट्रे (300 बैग) तक के अनुदान का लाभ उठा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य कम भूमि वाले किसानों को अनुदान देकर उनका आर्थिक स्तर बढाना है तथा मशरूम की खेती को प्रोत्साहन देना है।
Share