दिल्ली में हैवानियत
Nov-30(Rakesh Thakur)
दिल्ली में हैवानियत की ऐसी घटना घटी, जिससे पूरा इलाका सदमे में हैं मुकुंदपुर में रहने वाली लड़की (25) पेशे से टेक्सटाइल डिजाइनर थी. बीते शनिवार की रात मोहल्ले के रहने वाले दो लड़के नशे की हालत में छत के रास्ते उसके घर में घुस गए. उसके साथ गैंगरेप किया. इसी बीच जोर-जबरदस्ती के दौरान उसका कत्ल कर दिया आरोपियों ने जंगल में भी लड़की की लाश के साथ गैंगरेप किया एक पड़ोसी ने उन्हें कंधे पर लड़की की लाश ले जाते हुए देकर सूचना दी. इसके बाद युवती का शव करीब भलस्वा झील के जंगल में अर्धनग्न हालत में बरामद किया गया. एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है, एक आरोपी की तलाश की जा रही है
Share