शक्ति भवन के सामने इनैलो के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की प्रदेश इकाई ने भाजपा सरकार के खिलाफ चौथे दिन धरना दिया

पंचकूला, 27 नवंबर ()। शक्ति भवन के सामने इनैलो के अनुसूचित जाति
प्रकोष्ठ की प्रदेश इकाई ने भाजपा सरकार के खिलाफ चौथे दिन धरना दिया और
इनैलो नेताओं ने जहां धरनास्थल पर जमकर भाजपा सरकार को कोसा वहीं मांग
करते हुए कहा कि शीघ्र बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बी.जे.पी
सरकार बढ़ी कीमतें वापिस लेने की आवाज बुलंद की।
इनैलो के वरिष्ठ नेता रामपाल माजरा, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति
प्रकोष्ठ तेलूराम जोगी, राम सिंह जागड़ा सहित पंचकूला जिलाध्यक्ष अनुसचित
जाति प्रकोष्ठ रामप्रताप भौरियां सहित पूरे प्रदेश के जिलाध्यक्षों ने
धरना दिया और इस दौरान पूर्व विधायक व पंचकूला जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी,
कुलभुषण गोयल, पूर्व चेयरमैन विजेन्द्र शर्मा कामी, रामकरण गिदड़ावाली,
पूर्व सरपंच सूच्चा राम, आजाद मलिक, राजू मौली, महेश शर्मा, र्इंश्वर
कैंथ, जीत राम ठेकेदार, सुरेश खटौली, विपिन बागवाली, सहित काफी संख्या
में लोग धरनास्थल पर मौजूद थे।
पूर्व मंत्री रामपाल माजरा ने कहा कि धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार
बिजली की कीमतें वापिस नही लेगी, क्योंकि आज भाजपा सरकार ने किसानों को
बिलों में भारी वृद्धि करके आर्थिक नुकसान दिया है। उन्होंने कहा कि आज
भाजपा सरकार के गलत फैसलों की जनता शिकार हो रही है, जिन वायदों के दम पर
भाजपा सत्ता में आई थी, उन वायदों से दूरी बनाए हुए है। आज महंगाई ने आम
आदमी की कमर तोड़ के रख दी, लेकिन केन्द्र और राज्य सरकार का महंगाई पर
कोई नियंत्रण नही है। उन्होंने कहा कि जब किसान की धान मंडी में पहुंची
थी तब तो 1500 के करीब खरीद की और जब वो ही बासमती धान पूंजीपतियों के
पास पहुंची तो उसकी कीमत 3000 रूपये कर दी। जो सीधे तौर पर किसान से लूट
है, सरकार की ऐसी नीतियों से लगता है कि सरकार प्रदेश की जनता के हित के
लिए काम न करके पूंजीपतियों को भारी फायदा पहुंचाने की नीयत से काम कर
रही है।

Share