पंचकूला के खेल परिसर मे पंचकूला के खेल परिसर में मैराथन दौड़ का आयोजन
पंचकूला, 26 नवंबर। भारत के संविधान की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वीरवार को खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से पंचकूला के खेल परिसर में मैराथनदौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा मुख्यातिथि थी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने मैराथन दौड़ में प्रतिभागी खिलाडिय़ों को झंडी दिखाई। इस मैराथन दौड़ में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग 400 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। हेमा शर्मा ने सभी खिलाडिय़ों को भारत के संविधान की शपथ दिलाई तथा इस कार्यक्रम के दौरान सभी खिलाडिय़ों को टी-शर्ट प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी डीके राणा भी उपस्थित थे।
Share