आयुष विभाग व पतंजलि योग समिति पंचकूला की ओर से सेक्टर-9 स्थित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय के पंचकर्मा सेंटर में आयोजित

पंचकूला, 26 नवंबर। आयुष विभाग व पतंजलि योग समिति पंचकूला की ओर से सेक्टर-9 स्थित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय के पंचकर्मा सेंटर में आयोजित साप्ताहिक नि:शुल्क योग विज्ञान शिविर के चौथे दिन मुख्यातिथि आयुष विभाग के महानिदेशक गुलशन कुमार आहुजा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. प्रतिभा भाटिया ने की।
शिविर में योग विशेषज्ञ डा. हरकृष्ण मेहता व कर्म सिंह ने मधुमेय, स्थूलता, कमर दर्द, जोड़ों में दर्द, तनाव एवं अन्य कई बीमारियों से संबंधित योग, आसन, प्राणायाम, मुद्रा, बंध एवं ध्यान का अभ्यास करवाया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. प्रतिभा भाटिया ने बताया कि यह शिविर 29 नवंबर तक चलाया जाएगा।
Share