श्रवण कुमार जाँगडा – सरकार व प्रसाशन द्वारा कभी भी आंदोलन को ताकत के बलबूते पर नहीं रोका जा सकता!
पंचकुला 22 नवम्बर( ) सर्व कर्मचारी संघ जिला पंचकुला के प्रधान श्री ज्ञान चंद घई, सचिव रनधीर सिंह, उप प्रधान रामपाल मलिक, व प्रैस सचिव श्रवण कुमार जाँगडा ने सयुंक्त रूप से बयान जारी किया कि सरकार व प्रसाशन द्वारा कभी भी आंदोलन को ताकत के बलबूते पर नहीं रोका जा सकता! आंदोलन को सिर्फ वार्ता के जरिए हि शान्त किया जा सकता है! सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की हरियाणा सरकार के साथ 23 जनवरी 2015 को वार्ता हुई थी जिसमे मुख्यमंत्री हरियाणा ने सारी माँगो पर सहमति जताते हुए अंत यह कहा कि एक पक्के कर्मचारी के वेतन मे तीन कच्चे कर्मचारी काम कर सकते है ! सरकार की नियत उसी दिन सपस्ट हो गई थी! 4 अगस्त 2015 को सर्व कर्मचारी हरियाणा का शिष्ट मंडल हरियाणा सरकार के द्वार चंडीगड वार्ता के लिये आया था सरकार द्वारा वार्ता करना तो दूर निकट भविश्य मे कोई मीटिंग रखना भी उचित नही समझा जिसके बारे मे कैबिनेट के सभी मन्त्रिओ सहित सरकार को इस बारे पहले हि सूचना दी गइ थी! जिससे मजबूर होकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने 25 नवम्बर को चेतावनी रैली रखकर आंदोलन की सुरुआत की! रैली मे मिल रहे कर्मचारियो भारी समर्थन से सरकार बोखला गई और धरने, प्रदर्शन व हड़ताल पर रोक लगाने का तुगलकि फरमान जारि कर बैठी जिसका कर्मचारियो पर उल्टा असर पड़ा है! कर्मचारियो मे सरकार के प्रति और गुस्सा बढा है! जिसके विरोध सवरूप सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने फैशलालिया है कि कल हि पूरे प्रदेश मे इस तुगलकी फरमान के विरोध मे हि विरोध प्रदर्शन किये जाएँगे और ऐसे फरमानो को हरियाणा का कर्मचारी कद्दापी बर्दाश्त नही करेगा ! इसके लिये चाहे कितनी बडी कुर्बानी देनी पडे जिसमे कर्मचारी पीछे नही हटेंगे! साथ हि 25 नवम्बर को होने वाली चेतावनी रैली मे पंचकुला से भिन्न भिन्न, विभगो बोर्डो, निगमो के कर्मचारी भारी संख्या मे करनाल पहुँचेन्गे! यदि सरकार किसी प्रकार की दमनकारी निति अपनाते हुए आंदोलन को तारपिडो करने क प्रयास तो सरकार को इस का खमियाजा भुगतना पडेगा !