हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

पंचकूला, 20 नवंबर। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी चेयरमैन टीएस ठाकुर 21 नवंबर को प्रात: 11.30 बजे सेक्टर-14 पंचकूला में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। 

जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आरके सोंधी ने बताया कि उद्घाटन समारोह के अवसर पर पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एसजे वाजीफदार, पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश कुमार मित्तल व पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं पंचकूला सेशन डिविजन के प्रशासनिक न्यायाधीश राजीव नारायण रैना भी उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि इस तीन मंजिला भवन का निर्माण 8 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से 33 हजार 865 वर्ग फीट में किया गया है। इसमें हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव, संयुक्त सदस्य सचिव, आडिटोरियम, लेक्चर थियेटर, एक कैफेटेरिया व वाहन पार्किंग के लिए बेसमेंट में जगह का निर्माण किया गया है। यह भवन पूर्ण रूप से वातानुकूलित होगा। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य सुचारू ढंग से चलाए जा सकेंगे और इसमें न्यायाधीश के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

Share