पेरिस विस्फोट : महिला फिदायीन ने खुद को उडाया
नवम्बर 18,
पेरिस में शहर के उत्तरी इलाके सेंट डेनिस में चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान पुलिस का सामना आतंकियों से हो गया। एक अपार्टमेंट में पांच आतंकवादी छिपे थे। दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। इसके बाद सेना को भी बुलाया गया। मुठभेड में तीन लोगों की मौत हुई। मरने वालों में एक महिला आतंकी है। उसने खुद को उडा लिया। सात लोग बन्दी बनाए गए है ।
आतंकियों ने पुलिस के एक खास खोजी कुत्ते को भी मार दिया। इस कुत्ते को विस्फोटकों का पता लगाने के लिए खास तौर पर ट्रेनिंग दी गई थी
Share