मनरेगा योजना के कार्य चेक किए

पंचकूला, 17 नवंबर। अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा ने मंगलवार को नगनीवाला पंचायत के तहत आने वाले गांवों का दौरा कर मनरेगा योजना के कार्य चेक किए तथा लोगों को स्वच्छत भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाने संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि खुले में शौच की प्रथा को पूर्णरूप से बंद किया जाए तथा प्रत्येक घर में शौचालय बनवाया जाए। सरकार की ओर से शौचालय बनवाने के लिए गरीब लोगों को आर्थिक मदद भी प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखनी चाहिए। इससे वातावरण भी शुद्ध रहेगा तथा मच्छर व मक्खियों से बीमारियां भी नहीं फैलेंगी। 

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मनरेगा योजना के तहत लोगों को एक साल में 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने का अधिकार प्राप्त है। इसके लिए उन्हें अपना जॉब कार्ड बनवाना होगा तथा सरपंच के माध्यम से रोजगार के लिए आवेदन करना होगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने लोगों से गोबर गैस प्लांट लगवाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर बीडीपीओ सुमन कादियान, एबीपीओ राज मोहन व पूर्व सरपंच प्यारेलाल भी उपस्थित थे। 

Share