गोपाष्टमी महोत्सव एवं उद्घाटन समारोह का आयोजन

पंचकूला, 16 नवंबर- सकेतड़ी स्थित श्रीकृष्ण गौशाला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 18 नवंबर को प्रात: 10.30 बजे गोपाष्टमी महोत्सव एवं उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
श्री कृष्ण गौशाला चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान डॉ. रोशनलाल जिंदल ने बताया कि गौशाला परिसर में आधुनिक सुविधाओं सहित नये भवन का निर्माण किया है, जिसमें 180 अतिरिक्त गउओं की देखभाल की जाएगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व हरियाणा सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कविता जैन विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर अंबाला के सांसद रतनलाल कटारिया एवं पंचकूला विधानसभा के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे।