कर्नाटका सरकार और टीपू सुल्तान का पुतला फूंका।
पंच·ुला 13 नवम्बर-
आज विहिप-बजरंग दल के नेतृत्व चंडीगढ़ के अनेक हिन्दू संगठनो ने कर्नाटक सरकार के द्वारा टीपू सुल्तान की जयंती मनाने के विरोध के दौरान विहिप कार्यकर्ताओं की मौत के विरोध में, कर्नाटक सरकार और टीपू सुल्तान का ट्रिब्यून चौक पर पुतला फूँक कर रोष प्रदर्शन किया।
विहिप के महानगर अध्यक्ष विजय भारद्वाज ने लोगो को और प्रैस को संबोधित करते हुए कहा की टीपू सुल्तान एक हिन्दू विरोधी शासक था जिसने लाखों हिंदुओं का कत्ल किया, धर्म परिवर्तन कराया और हजारों मंदिरों को तोड़ कर मस्जिदे बनवाई। कुल मिलकर वो एक क्रूर शासक था। अकारण उसकी जयंती मानना, कर्नाटक की काँग्रेस सरकार की एक सोची समझी साजिश है जिसके तहत वो हिंदुओं की भावनाओं को भड़का कर दंगे करवाना चाहती है। और जब विहिप ने उसका विरोध किया तो दूसरे समुदाय के लोगो से पूर्व निर्धारित तरीके से उन पर पथराव और लाठीचार्ज करवाया जिसमे वीएचपी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई।
प्रदर्शन में मौजूद सभी लोगो ने कर्नाटक सरकार को तुरंत बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। आज वीएचपी-बीजेपी ने कर्नाटक बंद की भी मांग की।