शहीद कैप्टन रोहित कौशल के स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें 20वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि

पंचकूला, बरवाला 10 नवंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने गांव जलौली में बने शहीद कैप्टन रोहित कौशल के स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें 20वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी तथा उनकी शहादत को नमन किया। उन्होंने कहा कि देश सेवा में शहीद होने वाले ऐसे वीरों पर हमें नाज है। इस अवसर पर पश्चिमी कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह, मेजर जनरल कमलजीत सिंह, ब्रिगेडियर विनोद सिंधु ने भी शहीद कैप्टन रोहित कौशल के स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस श्रद्धांजलि समारोह में विधायक पंचकूला ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर उपेंद्रकौर आहलुवालिया, सीनियर डिप्टी मेयर एसएस नंदा, पुलिस आयुक्त ओपी सिंह, उपायुक्त विवेक आत्रेय, पुलिस उपायुक्त अनिल धवन, नगर निगम के कमीश्नर जगदीप ढांडा, एसडीएम ममता शर्मा, बीजेपी के जिला प्रधान विशाल सेठ, शहीद के पिता एसएस कौशल, उनकी माता वीना कौशल तथा परिवार के अन्य सदस्यों व रिश्तेदारों सहित बड़ी संख्या में गांव जलौली के लोगों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। 18 पंजाब रैजिमेंट की ओर से सूबेदार गुरुमेल सिंह, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश, 18वीं पंजाब बटालियन के जवान, राष्ट्रीय राइफल, पार्षद सलील खान, जलौली गांव के नंबरदार जसमेर सहित गांव के लोगों तथा इस क्षेत्र के आस-पास के गणमान्य व्यक्तियों, विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने भी शहीद के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

 

Share