हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर विचार
पंचकुला -5/11/15 प्रदेश के व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस किया गया। व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियोंं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप ने जो भी समस्याएं रखी है, वह उचित हैं। प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों द्वारा भरा हुआ वेटकर का करोड़ों रूपए रिफंड काफी समय से आबकारी एवं काराधान विभाग में बकाया पड़ा हैं। जो सरकारी अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए दे नहीं रहे। जिसके कारण प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों के रूपए आबकारी एवं काराधान विभाग में जमा पड़ा हैं। जबकी व्यापारियों द्वारा अगर वेटकर, मार्किट फीस व अन्य कोई भी टैक्स भरने में एक दिन की भी देरी हो जाए तो प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपति को टैक्स के रूपए ब्याज सहित जमा कराने पड़े हैं। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमंयु से मांग की है कि व्यापारी व उद्योगपतियों का जमा पैसे का रिफंड ब्याज सहित दिया जाए। ताकी व्यापारी अपना व्यापार सुंचारू रूप से कर सके। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि आबकारी एवं काराधान विभाग ने काफी उद्योगपति व व्यापारियों के वार्षिक केस स्क्रूटनी में डाले गए है, जो गल्त हैं। स्क्रूटनी की आड में सरकारी अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए व्यापारी व उद्योगपतियों को नाजायज तंग करके रूपए ऐठने का काम करेगे। इससे भ्रष्टाचार को बढ़ेगा और व्यापारी सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने में ही रह जाऐगा। श्री गर्ग ने कहा कि सरकार को चाहिए कि जिस प्रकार इंकम टैक्स विभाग में स्क्रूटनी का सिस्टम हैं। उसी तर्ज पर प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों की नॅार्मल स्क्रूटनी की जाए, जो आबकारी एवं काराधान विभाग ने अधिसुचना न. 1092 को जारी करके सभी कॉटन जिनिंग मिलो, राइस मिलर, सपेरपार्टस, लुक्रीकेंट डिलर, बिल्डर एवं डेवलपर, प्रोसेसिंग युनिट, प्रिटिंग डाई व एम्ब्रायडरी युनिट, होटमिक्स प्लांट, बीडी व सिगरेट डिलर, पहाड व स्टोन के्रसर्ज सभी रोड मिक्स कंक्रीट प्लांट आदि सभी व्यापारियों को स्क्रूटनी में लिया गया हैं। प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों को राहत देते हुए जो आबकारी एवं काराधान विभाग ने जो अधिसुचना जारी की है उसे रद्द किया जाए। इस बैठक में पानीपत जिला प्रधान लक्ष्मी नारायण गुप्ता, यमुनानगर प्रधान बलदेवराज सेठ, अनाज मंडी एसो. प्रधान पवन गर्ग, सिरसा प्रधान हीरालाल शर्मा, कोष्याध्यक्ष कृष्ण गुप्ता आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।