भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
पंचकुला -1st November-2015
भाजपा के पण्डित दीनदयाल उपाधयाय प्रशिक्षण महाभियान के तहत पंचकुला के पश्चिमी मण्डल का प्रशिक्षण शिविर आज यहां सम्पन्न हुआ। हरियाणा दिवस के मौके पर और प्रदेश के स्थापना के 50 वें साल में आने पर इस शिविर में आज विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता ने अपने सम्बोधन में पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी सम्बन्धी और विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। दो दिन के इस शिविर में पांच सत्रों में अलग अलग प्रबुद्ध कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सम्बोधन किया। इस शिविर में कार्यकर्ताओं के ठहरने का इन्तज़ाम भी शिविर के आयोजकों ने किया हुआ था। इस शिविर के प्रशिक्षण प्रमुख भाजपा नेता दीपक शर्मा थे, उनका साथ भाजपा नेता उमेश सूद और परमजीत कौर ने दिया। जिला प्रभारी डॉ संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष विशाल सेठ, भाजपा नेता बी बी सिंघल ने भी सत्र को सम्बोधित किया। जिला मीडिया प्रभारी विकास पाल ने बताया की शिविर में कार्यकर्ताओं का ज्ञान बढ़ा और उन्हें पार्टी के इतिहास और स्थापना बारे भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। उप महापौर सुनील तलवार, पार्षद सी बी गोयल, अतिरक्त महाधिवक्ता राजेश गौड़, संजय आहूजा समेत पार्टी के सभी कार्यकर्ता व अधिकारी इसमें मौजूद रहे।
Share