भाजपा का पश्चिमी मण्डल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 31 अक्टूबर से
भाजपा का पश्चिमी मण्डल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 31 अक्टूबर से
पंचकुला 29-10-2015 -पंचकुला भाजपा के पश्चिमी मण्डल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 31 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक माता मनसा देवी की लक्ष्मी भवन धर्मशाला में होना तय हुआ है। जिला मीडिया प्रभारी विकास पाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसे पण्डित दीनदयाल उपाधयाय प्रशिक्षण महाभियान नाम दिया गया है। जिला प्रशिक्षण प्रमुख दीपक शर्मा ने बताया की भाजपा के सफल सदस्यता अभियान के बाद अब महासम्पर्क अभियान जारी है। पार्टी संगठन ने तय किया है की मण्डल स्तर तक प्रत्येक सक्रिय कार्यकर्ता का प्रशिक्षण आने वाले समय में किया जायेगा, जिसके तहत ये प्रशिक्षण शिविर लगाये जा रहे हैं। यह प्रशिक्षण शिविर 31 अक्टूबर दिन में 4 बजे से शुरू हो कर 1 नवंबर दोपहर 2:30 बजे संपन्न होगा। इसमें भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता मौजूद रहेंगे।
—
VIKAS PAUL, MBA
_____________________
Telefax +91-172-2587133
_____________________
Telefax +91-172-2587133
Share