कांग्रेस के प्रोजेक्टों पर भाजपा लिखवा रही नाम-चांदवीर
कांग्रेस के प्रोजेक्टों पर भाजपा लिखवा रही नाम-चांदवीर
पंचकूला 28 अक्तूबर-पूर्व मनोनीत पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता चांदवीर हुड्डा ने कहा है कि पंचकूला के विधायक एवं अन्य नेता जिन कामों को अपने नाम पर लिखवाने की कोशिश कर रहे हैं, वह सभी कांग्रेस की ही देन है। सामान्य अस्पताल को 300 बैड करने का काम कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था। बड़ा प्रोजेक्ट होने के चलते इसके निर्माण में समय लगा। इसके अलावा निफड को पंचकूला में लगाने का प्रस्ताव भी कांग्रेस ने बनाया था और कांग्रेस नेताओं की मेहनत के कारण ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली। आज सिर्फ भाजपा नेता कांग्रेस के प्रोजेक्टों पर अपनी नेमप्लेट लगवाने में ही जुटे हुए हैं। चांदवीर ने कहा कि इस तरह लोगों को गुमराह करने की भाजपा की कोई कोशिश कामयाब नहीं होगी, क्योंकि आज जनता सब जानती है कि किस प्रकार से लोगों के साथ भाजपा ने धोखा किया है। चांदवीर ने कहा कि यदि भाजपा के विधायक सच में पंचकूला के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो सबसे पहले यहां पर यूनिवर्सिटी और मैडीकल कॉलेज की स्थापना करवाएं। चांदवीर हुड्डा ने कहा कि भाजपा विधायक सिर्फ कागजों पर बात करना बंद करें और असलियत देखें कि किस प्रकार जनता उनके काम ना होने से परेशान हैं। अधिकारी बेकाबू हैं और किसी का काम नहीं करते। चांदवीर ने कहा कि यदि यही हाल रहा, तो जनता विधायकों के घरों पर धरने देने में भी गुरेज नहीं करेगी।
Share