महाधिवक्ता कार्यालय में फाईल ट्रैकिंग व मोनिटरिंग सिस्टम शुरू

21 अक्तूबर, 2015
चंडीगढ़। महाधिवक्ता कार्यालय में फाईल ट्रैकिंग व मोनिटरिंग सिस्टम को शुरू किया गया है, जिसके तहत कार्यालय में फाईल की एक शाखा से दूसरी शाखा में मुवमेंट की गति बढ़ेगी तथा कार्यालय की कार्य कुशलता में सुधार आएगा। इस नई तकनीक से अधिवक्ता कार्यालय में कोई भी व्यक्ति आसानी से संबंधित शाखा से संबंधित फाईल की स्थिति व संबंधित मामले की अपडेट रिपोर्ट के बारे में जानकारी हासिल कर सकेगा। इस नए मैकेनजिम से अधिकारियों  व कर्मचारियों की कार्य कुशलता में सुधार आएगा तथा कोई भी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से बच नही सकेगा। एफटीएम सिस्टम से कार्य क्षमता बढऩे के साथ-साथ सभी फाईलों का समय से निपटान करने में मदद मिलेगी तथा हर व्यक्ति की जिम्मेदारी फाईल निपटाने बारे निर्धारित होगी।

Share