स्थ्य विभाग की ओर से मिशन इंद्रधनुष का द्वितीय चरण शुरू

पंचकूला, 21 अक्टूबर। स्थ्य विभाग की ओर से मिशन इंद्रधनुष का द्वितीय चरण शुरू स्वाकिया जा रहा है। जिला में 2 नवंबर से 9 नवंबर तक मिशन इंद्रधनुष के तहत स्लम बस्तियों, घुमंतू जनसमूह, ईंट-भट्ठा व झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। 

सिविल सर्जन डा. वीके बंसल ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों, गर्भवती महिलाओं को टीबी, काली खांसी, गलघोटू, टेटनस, पीलिया, खसरा इंफ्लुएंजा जैसे बीमारियों से बचने के टीके लगाए जाएंगे। जो बच्चे टीकाकरण से वंचित हैं, उन्हें इस अभियान के दौरान कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा माइक्रो न्यूट्रिएंट सप्लीमेंटेशन कार्यक्रम भी 2 नवंबर से महीने के अंत तक चलाया जाएगा। इसके तहत 6 से 60 माह के बच्चों को विटामिन-ए, अनुपूरण, कृमिनाशक, तरल आयरन फालिक एसिड, आयोडिन की मात्रा नापने के लिए साल्ट टेस्टिंग व टीकाकरण में छूटे बच्चों को शामिल किया जाएगा। 

Share