हिन्दू-सिख को अलग करने की साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

हिन्दू-सिख को अलग करने की साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

आज हुई विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल की बैठक के बाद बजरंग दल चंडीगढ़ के महानगर संयोजक दविंदर सिद्धू ने एक बयान जारी करके कहा कि ये देश हिन्दू, बौद्ध, जैन और सिक्खो की सांझी विरासत है और हम सब कि रीति रिवाज व मान्यताएं इतनी समान है कि अगर धार्मिक चिन्ह न हो तो कोई हमें अलग नहीं बता सकता। और ये ही भारत की शक्ति है।

इसी शक्ति से भयभीत होकर देश के शत्रु हिन्दू सिख की आपस में लड़वाने की साजिश करते रहते है। जिसका ताज़ा उदाहरण गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का है। उन्होने कहा कि वीएचपी-बजरंग दल गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कड़ी निंदा करता है और आशा करता है कि सरकार जल्द ही दोषियों तक पहुँच जाएगी और उनको को कड़ी सजा देगी।। यह पूर्ण रूप से से शांत पंजाब को फिर से अशांत करने की साजिश है। जिसको किसी भी हालत में सफल नहीं होने दिया जाएगा। सिद्धू ने सभी लोगो से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की गलत बयानबाजी से बचने की विनती की।

Share