अतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस
अतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस
पंचकूला ( ) : सैक्टर २ स्थित सेंट टेरेसा कन्वेंट स्कूल में अतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया इस दौरान बच्चों को अपने हाथ साफ कैसे साफ़ रखने है के बारे में बताया गया। स्कूल के प्रबंधक नरेश गुप्ता ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य पाने का एक आसान तरीका है स्वच्छ हाथ। हमारे शरीर में अधिकतर कीटाणु हमारे हाथों के रास्ते हमारे शरीर में फैलते हैं। ठंड ने दस्तख दे दी है और यह समय कोल्ड और फ्लू का है और हाथों से बहुत जल्द कीटाणु फैलते हैं। बच्चों को बताया गया कि खाना-खाने से पहले और बाद में हाथ ज़रूर धोये , छोटे बच्चों के साथ खेलने से पहले हाथ ज़रूर धोये , अगर किसी रोगी से मिलने जा रहे हैं, तो उसके कमरे में जाने से पहले हाथ ज़रूर धुलें। पालतू जानवरों के साथ खेलने के बाद और शौच जाने से पहले और बाद में हाथ ज़रूर धोये। हाथों को कीटाणुओं से छुटकारा दिलाने के लिए साबुन का प्रयोग करें। यू.एस सेंटर फार डिज़ीज़ कंट्रोल एण्डज प्रिवेंशन के अनुसार कोल्डप और फ्लू से बचने का सबसे अच्छाज तरीका है अपने हाथों की सफाई रखें। अपने हाथों में सिर्फ साबुन लगाकर छोड़ देने से आपके हाथ साफ नहीं हो जाते, इसके लिए आपको लगभग 40 सेकण्डस तक अपने हाथो, उंगलियों, नाखुनों को ठीक प्रकार से साफ करना होता है। उन्होंने बताया कि बच्चे अपने हाथ साफ रखें और ज़ुकाम होने पर अपने मुंह को ढक कर रखें ताकि कीटाणु फ़ैल न सके।