कविता जैन ने माता मनसा देवी के दर्शन किए तथा माता के चरणों में पूजा अर्चना की

पंचकूला, 15 अक्टूबर। हरियाणा की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता  मंत्री कविता जैन ने वीरवार को तीसरे आश्विन नवरात्र मेले के शुभ अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा आयोजित पूजा एवं यज्ञ में भाग लिया।
कविता जैन ने माता मनसा देवी के दर्शन किए तथा माता के चरणों में पूजा अर्चना की। उन्होंने प्रदेशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज माता के चरणों में प्रदेश के लोगों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि माता अपने श्रद्धालुओं पर अपार कृपा बनाए रखें ताकि उनके आशीर्वाद से प्रदेशवासियों में प्रेम-भाव तथा भाईचारें की भावना से समाज में सौहार्दंपूर्ण वातावरण कायम रहे। उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु जो श्रद्धा एवं इच्छा के साथ आते है। माता उनकी मनोकामना पूर्ण करती है। यहीं कारण है कि आश्विन नवरात्र मेले के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आते है।
उन्होंने कहा कि देवी के नौ रूपों को पूजा जाता है। तीसरे नवरात्र को देवी चंद्रघंटा की उपासना की जाती है। यह चांद की तरह चमकने वाली होती है। उन्होंने कहा कि नारी देवी का रूप है। उन्होंने कहा कि समाज में जो घटनाएं घट रही है, उन पर अंकुश लगाने के लिए नारी को अपनी आज अपनी शक्ति को दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है अपितु कई क्षेत्रों में तो बेटो से कहीं आगे है। उन्होंने कहा कि हम सबका नैतिक कत्र्तव्य है कि हम बेटियों को बेटों के बराबर सम्मान दें और उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलवाकर देश के नव-निर्माण में भागीदार बनाएं।
इस अवसर पर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीजी गोयल, एसडीएम एवं मुख्य मेला अधिकारी ममता शर्मा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, स्वयंसेवी रेणू माथुर,  बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की पत्नी सरोज गोयल सहित जिला व प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Share