लोगों से स्वच्छता को जीवन में अपनाने और इसे जन आंदोलन बनाने की अपील .

पंचकूला, 11 अक्तूबर। गांधी जयंति पर शुरू किये गये सघन स्वच्छता अभियान के अंतिम दिन आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंति पर यहां सेक्टर 17 की मार्केट में खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री कर्ण देव कांबोज ने श्रमदान किया। सफाई अभियान का जायजा लेते हुये उन्होंने स्कूल की जमीन को समतल करने के निर्देश दिये ताकि बच्चों को खेलने की जगह उपलब्ध हो सके।
श्री कांबोज सुबह आठ बजे ही सेक्टर 17 की मार्केट पहुंचे। मार्केट के पीछे के पार्क में सफाई अभियान में हिस्सा लिया। लोगों से स्वच्छता को जीवन में अपनाने और इसे जन आंदोलन बनाने की अपील की। इससे पूर्व उन्होंने स्कूल के उबड़-खाबड़ मैदान का जायजा लिया और लोगों की मांग पर इसे समतल करने के निर्देश दिये। विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि पिछले 10 दिन से चल रहे इस विशेष अभियान से लोगों में जागरूकता बढ़ी है। शहर के सभी प्रमुख सेक्टरों में दुकानदारों, आरडब्ल्यूए, स्वयं सेवी संगठनों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया है। इस मौके पर उपायुक्त विवेक आत्रेय, एडीसी हेमा शर्मा, निगम के आयुक्त जगदीप ढांडा, संपदा अधिकारी कमलेश भादू, एसडीएम ममता शर्मा आदि मौजूद थे।

Share