राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
पचंकुला, 10 अक्तूबर
पंचकूला स्थित जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें आए ट्रैफिक, म्यूनिसीपल मैटर तथा अन्य मामलों 4031 में से 2275 का निपटान करके 242900 रूपए की राषि की सैटलमैंट की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.जे.ऐम. एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हेम राज मिततल ने बताया कि लोक अदालत में ट्रैफिक से संबंधित 3945 मामले रखे गए जिनमें से 2245 मामलों का निप्टान करके 204600 रूपए की राषि की रिकवरी की गई। इसी प्रकार अदालत में 56 म्यूनिसीपल मैटर रखे गए जिनमें से 17 मामलों का निपटान करके 28800 रूपए की राषि की रिकवरी की गई। इसके अतिरिक्त लोक अदालत में आए 30 अन्य मामलों में से 13 मामलों का निपटान करते हुए 9500 रूपए की राषि की रिकवरी करवाई गई।
Share