अधिकारी एवं कर्मचारी सरकार और आम जनता के बीच एक अहम कड़ी – धनखड़

पंचकूला, 7 अक्टूबर। हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने गांव चंडीमंदिर में सरकारी जमीन पर बिना स्वीकृति के अधिक पेड़ काटने के मामले की जांच का जिम्मा अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा व जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के दो गैर सरकारी सदस्य कंवर सेन सिंघल व संजीव कौशल को सौंपा तथा निर्देश दिए कि इसकी रिपोर्ट 15 दिन के अंदर प्रस्तुत करें।
कृषि मंत्री ओपी धनखड़ बुधवार को जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने एजेंडे में शामिल शिकायातों को सुनकर उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी सरकार और आम जनता के बीच एक अहम कड़ी हंै। उन्होंने कहा कि परमात्मा ने अधिकारियों व कर्मचारियों को आम जनता की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी एवं कत्र्तव्य निष्ठा से आमजन की समस्याओं का  प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें ताकि लोगों का सरकार व प्रशासन की कार्यप्रणाली में और विश्वास बढ़े।
कृषि मंत्री ने बरवाला खंड के गांव काजमपुर के निवासियों की शिकायत कि गांव के डिपो होल्डर द्वारा राशन वितरण में बरती जाने वाली अनियमिताओं की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाही की जाएं, को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस डिपो होल्डर की लापरवाही बारे मामला आवश्यक कार्रवाही के लिए महानिदेशक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के संज्ञान में लाया जाएं। उन्होंने गांव रैली के सूबेदार मेजर कंवर लाल की गली न बनने की शिकायत पर नगर-निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द इसका निरीक्षण करें और निरीक्षण उपरांत इस पर उचित कार्रवाही करते हुए इस गली को पक्का करें। उन्होंने गांव टिब्बी की पूर्व सरपंच सलामती देवी की बस सर्विस बढ़ाने की मांग पर रोडवेज विभाग की महाप्रबंधक ने बताया कि फिलहाल चालकों की कमी के कारण बस सेवा बढ़ाना मुश्किल है लेकिन वे गांव का दौरा कर पहले से चल रही बस सेवा को ग्रामीणों की जरूरत के अनुसार समय निर्धारित कर देंगे। बैठक में एजेंडे के मुताबिक 16 शिकायतें रखी गई थी, जिनमें से 13 शिकायतों का निपटान मौके पर ही कर दिया गया। शेष के संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मंत्री ने एजेंडे से अलग आई निजी एवं सामुहिक समस्याओं को भी सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनके समाधान के निर्देश दिए।
बैठक में अंबाला क्षेत्र के सांसद रत्तनलाल कटारिया, विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर उपेन्द्र कौर आहलुवालिया, उपायुक्त विवेक आत्रेय, पुलिस उपायुक्त अनिल धवन, अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा, कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य कंवर सेन सिंघल, संजीव कौशल, वीरेंद्र राणा, विजय कालिया सहित सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे
Share