एक सडक़ तंत्र को पूर्ण रूप से सुदृढ़ किया जाएगा। इससे प्रदेश में लोगों को सडक़ों का नया जाल देखने को मिलेगा राव नरबीर।

पंचकूला, 5 अक्तूबर- हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) मंत्री राव नरबीर ने कहा है कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने मात्र एक साल से भी कम समय में ही राज्य में सडक़ों के सुदृढ़ीकरण, राष्टï्रीय राजधानी क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के लिए मैट्रो विस्तार तथा रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर प्रणाली विकसित करने की विशेष पहल की है। इसके अलावा छोटी सडक़ों पर भी जहां-जहां आवश्यक है सडक़ों की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
राव नरबीर आज पंचकूला में मोगीनंद-नग्गल सडक़ मार्ग पर लगभग एक करोड़ 92 लाख रुपये की अनुमानित लागत से बनाए जाने वाले पुल की आधारशिला रखने उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में नदी नालों के चलते इस प्रकार के पुलों का निर्माण बहुत जरूरी होता है, क्योंकि पुल न होने के कारण बरसात के दिनों में लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिले में जहां-जहां भी ऐसे पुलों के निर्माण की आवश्यकता होगी उसे प्राथमिकता आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सडक़ तंत्र करने कार्य के लिए हाल ही में एक हजार 561 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है और इस राशि से आने वाले समय में पूरे राज्य में सडक़ तंत्र को पूर्ण रूप से सुदृढ़ किया जाएगा। इससे प्रदेश में लोगों को सडक़ों का एक नया जाल देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर सांसद रतनलाल कटारिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में मुख्यमंत्री के ओजस्वी नेतृत्व में नई योजना चलाई जा रही है, जिनसे आम जनता को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा 23 स्कीमें शुरू की गई है जिनका हर तबके को लाभ प्राप्त हो रहा है। इन योजनाओं में तीन प्रमुख जन-धन योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन व जीवन ज्योंति बीमा योजना प्रमुख है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार मदद के लिए मुद्रा प्रोजेक्ट के तहत शिशु लोन, किशोर लोन व तरुण लोन विभिन्न बैंकों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिशु लोन 50 हजार रुपये तक, किशोर लोन 50 से 5 लाख तथा तरुण लोन 5 से 10 लाख रुपये तक बिना किसी गारंटी से उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिससे बेरोजगारों, स्वरोजगार कर सकते हंै।
विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस पुल की लंबे समय से लोगों की मांग थी। चुनाव के समय निवासियों द्वारा मांग की गई थी और आज उनकी यह मांग मंत्री राव नरबीर सिंह ने आधारशिला रखकर पूरी कर दी गई है। इसका निर्माण कार्य नौ महिनें की निर्धारित अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में लोगों के पीने के पानी के 14 नए ट्यूबवैल लगवाए गए है। लोगों की बरवाला बस स्टेंड की पुरानी मांग को पूरा किया गया है, जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। बरवाला में 80 लाख रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया जा रहा है।  नगर-निगम से बाहर हुए गांवों में 5 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। इस राशि से सामुदायिक केंद्रों, हरिजन चौपालों, गलियों, नालियों तथा सडक़ों की मुरम्मत कर खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि 62 करोड़ रुपये की लागत से पंचकूला को भाखड़ा नहर से पानी की सप्लाई पर खर्च किए गए है और इससे पंचकूला को पानी मिल रहा है। इसके लिए 12 करोड़ रुपये की बकाया राशि भी जमा करवाई गई। गांव नग्गल के अमरजीत ने मंत्री द्वारा पुल की आधारशिला के लिए आभार प्रकट किया तथा गांव वासियों की तरफ से सभी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विशाल सेठ, शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य श्यामलाल बंसल, अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा तथा लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता (पुल) एस.सी.बिश्नोई, अधीक्षक अभियंता ए.के.गर्ग, कार्यकारी अभियंता हरपाल, हरेंद्र मलिक, सुरेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा व जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठï अधिकारी भी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन : 1 से 3  लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह पुल का शिलान्यास करते हुए व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए।

 

Share