एक दिवसीय नैशनल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

पंचकूला, 5 अक्तूबर-      प्रदेश का पारम्पारिक खेल कबड्डी  आज ग्रामीण युवाओं का जुनून बनता  जा रहा है। कबड्डी के प्रति युवाओं में जिस कदर रूझान बढ़ रहा है इससे युवाओं में नशे की प्रवृति व अन्य सामाजिक बुराईयों पर अंकुश लगेगा।
इसी कड़ी में यूथ खेल प्रमोशन कल्ब खटौली द्वारा एक दिवसीय नैशनल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें आसपास के गांवों से 35 टीमों ने भाग लिया। युवाओं ने अपने-अपने कबड्डी  मैच में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर दर्शकों का मन मोह लिया। बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजा कर खिलाडिय़ों का हौसला बढाया। फाईनल मैच में खंड पिंजौर के गांव बसौला की टीम ने महाराणा प्रताप कल्ब चण्ड़ीगढ की टीम को 34-17 के अंकों से हासिल कर प्रतियोगिता का खिताब जीता और खिताब जीत कर प्रथम स्थान पर रही।
उल्लेखनीय है कि इस एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री ओमप्रकाश राणा ने रिबन काट कर किया और कल्ब को 11 हजार रूपये की राशि प्रदान की।  प्रथम मैच में खटौली गांव की बी और सी टीम में मुकाबला हुआ। बी टीम में सी टीम को 19-17 से पराजित किया।
Share