गांधी जयंति पर शहर में शुरू किये गये स्वच्छता अभियान के तीसरे दिन आज सेक्टर 20 की मार्केट में सफाई की गई

पंचकूला, 4 अक्तूबर। गांधी जयंति पर शहर में शुरू किये गये स्वच्छता अभियान के तीसरे दिन आज सेक्टर 20 की मार्केट में सफाई की गई। उपायुक्त विवेक आत्रेय ने शहर के सभी सेक्टरों के दुकानदारों से अपील की है कि वे वरामदों में अतिक्रमण को हटायें ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि 5 अक्तूबर को सेक्टर 9 की मार्केट में सफाई मुहिम चलाई जायेगी। इस दौरान यदि वरामदों में सामान मिला तो उसे जब्त कर लिया जायेगा।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह 8 बजे अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा, आयुक्त नगर निगम जगदीप ढांडा व मेयर उपेेंदर कौर आहलुवालिया की देखरेख में सेक्टर 20 की मार्केट में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसमें रोटरी क्लब के करीब 35 प्रतिनिधयों सहित हूडा व नगर निगम के कर्मचारियों ने भी श्रमदान किया। हूडा व निगम के कर्मचारियों ने उबड़-खाबड़ जमीन को जेसीबी व उपकरणों की मदद से समतल किया। साथ ही सड़क किनारे, हरित पट्टïी व पार्किंग किनारों के साथ से अतिक्रमण हटवाया। अधिकारियों ने दुकानदारों को स्वच्छता अभियान के मुख्य लक्ष्य के बारे अवगत कराते हुये दुकानों के आसपास सफाई करने व कूड़ादान का प्रबंध करने की अपील की। इस मौके पर हूडा के एसडीओ एमपी शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर निगम मनिंद्र सिंह भी मौजूद थे।

Share