स्वच्छता अभियान के तहत जिला प्रशासन को 21 लाख रुपए देने की घोषणा
पंचकूला, 2 अक्टूबर। उपायुक्त विवेक आत्रेय ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले आवासीय सेक्टरों, मार्केट, पार्कों एवं अन्य संस्थानों के लिए 11 श्रेणियों में एक-एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
उपायुक्त ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक में बताया कि कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने स्वच्छता अभियान के तहत जिला प्रशासन को 21 लाख रुपए देने की घोषणा की है, जिसमें से 11 लाख रुपए की राशि इनाम के रूप तथा 10 लाख रुपए की राशि शहर की सफाई के लिए नगर निगम को दी जाएगी, ताकि वे सफाई के लिए अपना इंस्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर कर सकें तथा डस्टबीन व अन्य उपकरण खरीद सकें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान दौरान सबसे साफ एवं स्वच्छ मार्केट, एक राजकीय प्राइमरी स्कूल व एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सामुदायिक केंद्र, आवासीय सेक्टर, सरकारी भवन, राजकीय औषधालय, पार्क, सार्वजनिक शौचालय, उत्कृष्ट कार्य करने वाला गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) तथा एक आशियाना को एक-एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छता को चेक करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो संस्थानों के साफ-सफाई का आंकलन करेगी तथ जिला प्रशासन को अपनी रिपोर्ट देगी। उपायुक्त ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान में सभी संस्थानों व स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं।
विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे इस स्वच्छता अभियान से जुडें़ तथा शहर को साफ-सुथरा बनाने में अपना योगदान दें तथा एक लाख रुपए का इनाम प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई हमारी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा है, लेकिन इसे व्यापक रूप में अपनाते हुए बाहरी क्षेत्र को भी साफ-स्वच्छ रखें, यही इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य है। उन्होंने कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का भी स्वच्छता अभियान के लिए 21 लाख रुपए का योगदान देने पर आभार जताया। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त जगदीप ढांडा, अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा, संपदा अधिकारी कमलेश भादू, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा व जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।