विधायक ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त विवेक आत्रेय ने स्वच्छता अभियान के तहत एमडीसी सेक्टर-5 में चल रहे सफाई कार्यक्रम का जायजा लिया
पंचकूला, 3 अक्टूबर। विधायक ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त विवेक आत्रेय ने स्वच्छता अभियान के तहत एमडीसी सेक्टर-5 में चल रहे सफाई कार्यक्रम का जायजा लिया तथा सेक्टर का भ्रमण कर सफाई के लिए चिन्हित जगहों को देखा। इस सेक्टर में शनिवार को स्वच्छता अभियान एसडीएम ममता शर्मा के नेतृत्व में चलाया गया, जिसके तहत सेक्टर की मार्केट के साथ-साथ फुटपाथ, खाली जगहों की सफाई की गई तथा इन क्षेत्र में उगी कांग्रेस घास को भी उखाड़ा।
सफाई अभियान के तहत हुडा एवं नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी सुबह 8 बजे पूरे अमले के साथ एमडीसी सेक्टर पहुंच गए तथा वहां उगी कांग्रेस घास को कस्सियों से उखाडक़र उसे ट्राली में डाला। इसके बाद सभी सफाई कर्मचारियों ने सडक़ों व फुटफाथ की सफाई की। एसडीएम ममता शर्मा ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे आज इस सेक्टर की पूरी मार्केट को अच्छी तरह से साफ एवं स्वच्छ किया जाए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर उन्हें मार्केट की दोनों तरफ सफाई पर लगाया तथा देखते ही देखते सेक्टर की मार्केट में सफाई साफ झलकने लगी तथा कांग्रेेस घास का भी सफाया किया गया। इसके बाद खाली जगहों पर जमा गंदगी के ढेर को जेसीबी की सहायता से साफ किया गया।
विधायक एवं उपायुक्त ने दौरा कर इस क्षेत्र में चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई अभियान में जुटे कर्मचारियों की हौसला आफजाई भी की। उन्होंने कहा कि इस सफाई अभियान में जन सहयोग की भी अपेक्षा है तथा स्थानीय लोगों व रेजिडेंट एसोसिएशन को भी आगे आकर सफाई अभियान में सहयोग करना चाहिए।
उपायुक्त ने बताया कि 11 अक्टूबर चलने वाले इस अभियान के तहत कल 4 अक्टूबर को आरटीए कुशल कटारिया की देखरेख में सेक्टर-4 की मार्केट में तथा रोडवेज क ेमहाप्रबंधक प्रद्युम्न सिंह की देखरेख में अभयपुर इंडस्ट्रीयल एरिया फेस-एक में सफाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सफाई अभियान के तहत नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, ताकि बेहतर सफाई व्यवस्था की जा सके। उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को सेक्टर-9 की मार्केट में सफाई के लिए हुडा डिवीजन के कार्यकारी अभियंता आदित्य शर्मा, 6 अक्टूबर को सेक्टर-10 की मार्केट में हुडा के कार्यकारी अभियंता संजीव चोपड़ा, 7 अक्टूबर को सेक्टर-17 की मार्केट एवं इंदिरा व राजीव कालोनी में हुडा डिवीजन-एक के कार्यकारी अभियंता टीआर मिगलानी तथा सेक्टर-7 की मार्केट में हुडा डिवीजन-3 के कार्यकारी अभियंता आदित्य शर्मा, 8 अक्टूबर को सेक्टर-20 की मार्केट में प्रोविजन डिवीजन (लोक निर्माण) के कार्यकारी अभियंता हरपाल, 9 अक्टूबर को सेक्टर-26 में पालीक्लीनिक पब्लिक हेल्थ के अशोक शर्मा, 10 अक्टूबर को सेक्टर-2 मार्केट, माजरी व खडग मंगौली में पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता अशोक श्योकंद तथा 11 अक्टूबर को सामान्य अस्पताल सेक्टर-6 में आरटीए कुशल कटारिया नोडल अधिकारी लगाए गए हैं। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त जगदीप ढांडा, कार्यकारी अधिकारी मनेंद्र सिंह, हुडा के एसडीओ एमपी शर्मा, पार्षद कुलजीत बड़ैच भी उपस्थित थे।