हिमालय परिवार ने रेलवे स्टेशन पर चलाया स्वच्छता अभयन
हिमालय परिवार ने रेलवे स्टेशन पर चलाया स्वच्छता अभियान
पंचकूला 2 अक्तूबर-हिमालय परिवार की ओर से 2 अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सफाई अभियान चलाया गया। हिमालय परिवार के राष्ट्रीय मंत्री कृष्ण कुमार ढुल की अध्यक्षता में चलाए गए इस अभियान में लगभग 100 से अधिक लोगों ने सार्वजनिक स्थलों की सफाई एवं राष्ट्रीय संपति की सफाई रखने की शपथ ली। कृष्ण ढुल ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का मार्ग इस देश को दिखाया है इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति भी महात्मा गांधी ने विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के बतलाए मार्ग पर चलकर ही देश और समाज आगे बढ़ सकता है। कृष्ण ढुल ने कहा कि युवा पीढ़ी को स्वच्छता के प्रति सजग होना जरूरी है, स्वच्छता से ही स्वास्थ्य बेहतर रह सकता है। उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान करते हुए कहा कि अपने आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित करें ताकि अच्छा वातावरण मिल सके। सभी ने सफाई में योगदान का आश्वासन दिया। इन लोगों ने रेलवे स्टेशन पंचकूला और चंडीगढ़ की तरफ से जमकर सफाई की। इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री कृष्ण ढुल, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम गुप्ता, जिला अध्यक्ष डा. विवेक गोयल,डा. शिवांगी, डा. सपना, पूनम महाजन, विनय दूबे भी उपस्थित थे।
भारतीय मोदी आर्मी के जिला प्रधान आशुतोष वर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान राजकुमार शर्मा राजू, जय कौशिक ने भी इंडस्ट्रीयल एरिया में सफाई अभियान चलाया।
Share