1929 में मुबारकपुर में जिस हवालात में भगत सिंह रुके उसको हुसैनीवाला व खटखडकल्लां की तरह विकसित करे केंद्र सरकार-वीरेश शांडिल्य

मुबारकपुर हवालात का नाम भगत सिंह हवालात रखा जाए , मुबारकपुर में तुरंत बनाये पंजाब सरकार भगत सिंह प्रवेश द्वार

शांडिल्य बोले- पूरे देश में पत्रकारवार्ता व सोशल मीडिया से पहुंचाएंगे लोगों तक भगत सिंह हवालात में रूकने की बात , फ्रंट राजनाथ सिंह को भगत सिंह हवालात का करवाएगा दौरा

शांडिल्य ने आज डेराबस्सी में स्थित उस हवालात का दौरा किया जहा 1929 में शिमला जाने से पहले एक रात रुके थे शहीद-ए-आजम भगत सिंह मुबारकपुर में भगत सिंह हवालात रोड को एक्सप्रेस हाईवे का रूप दें केंद्र सरकार अपने खर्च पर करे म्यूजियम व स्मारक का निर्माण , गृहमंत्री राजनाथ सिंह को मुबारकपुर आने के लिए एंटी टेररिस्ट फ्रंट ने लिखा पत्र

पंचकूला-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने भगत सिंह के जन्मदिन की पूर्वसांध्य पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की आज उन्होंने डेराबस्सी के मुबारकपुर जिला मोहाली पंजाब में एस.पी ऑफिस में स्थित उस हवालात का दौरा किया जहा भगत सिंह को साल 1930 में शिमला कोर्ट में एसेम्बली में बम फैंकने क आरोप में पेशी के लिए ले जाते हुए एक दिन के लिए मुबारिकपुर की हवालात में रखा गया था। उस समय घग्गर नदी पर पुल नहीं था और किश्तियों की मदद से नदी पार की जाती थी। शाम ढल जाने की वजह से अंग्रेजों को अगले दिन का इंतजार करना पड़ा। अंग्रेज पुलिस ने मुबारिकपुर विश्राम गृह में वह रात गुजारी, जबकि भगत सिंह को रातभर हवालात में रखा गया था l उन्होंने कहा इस हवालात जिसमे शहीद-ए-आजम भगत सिंह एक रात रुके उस हवालात की सबसे पहले सुध डेराबस्सी के विधायक एन.के शर्मा ने ली और उसके बाद उस हवालात के सम्मान को बढावा देने में डेराबस्सी के एस.पी अनिल कुमार की अहम भूमिका रही l उन्होंने कहा पंजाब के सीएम प्रकश सिंह बादल व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने मोहाली के वाईपीएस चौक को कश्मीर में आतंकवादियों को मौत के घाट उतारते हुए वीरगति को प्राप्त हुए लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रमजीत सिंह का चौक बनाकर यह साबित कर दिया की वह शहीदों का सम्मान करते है एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह के जन्मदिन की पूर्वसंध्या पार उन्हें हवालात में जाकर याद किया व् नमन किया व हवालात का मुआयना किया वही उन्होंने देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर समय माँगा की फ्रंट चाहता है की राजनाथ सिंह डेराबासी में स्थित मुबारकपुर में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की उस हवालात का दौरा करें जहा वह एक रात रुके l उन्होंने बताया भगत सिंह को एसेम्बली में बम गिराने के आरोप में दिल्ली से शिमला लेकर जा रहे थे एक रत पहले अंग्रेज पुलिस ने इस हवालात में बंद किया देश की जनता के लिए यह हवालात एक हेरिटेज से कम नहीं और इसका निर्माण केंद्र सरकार को हुसैनीवाला व खटखड़कल्ला की तर्ज पर करना चाहिए और इसकी सड़क को एक्सप्रेस हाईवे का रूप देना चाहिए आसपास का सब निर्माण केंद्र सरकार अपने खर्च पर करे क्योंकि उन्हें दिल्ली से लाया गया था वैसे तो पंजाब सरकार गंभीर है लेकिन इससे देश में मोदी सरकार का सम्मान और बढेगा l इस अवसर पर कुलवंत सिंह मानकपुर,मनीष पासी,राममेहर शर्मा,विजयेन्द्र कुमार,इरफ़ान,संजीव विक्टर,नन्द लाल,रमेश अरोड़ा आदि मौजूद थे l

Share