यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, गृहमंत्री आजम खान तथा यूपी पुलिस का पुतला दहन ।

बीते मंगलवार, 22 सितम्बर को वाराणसी में साधू संतो पर हुए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में आज विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल चंडीगढ़ के कार्यकर्ताओं ने अरोमा लाइट पॉइंट्स परc के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, गृहमंत्री आजम खान तथा यूपी पुलिस का पुतला दहन किया तथा विरोध प्रदर्शन किया।

बजरंग दल के संयोजक दविंदर सिद्धू ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे साधू-संतो तथा लोगो पर जिस तरह लाठीचार्ज किया गया उस से मुगल काल की याद ताज़ा करा दी। यूपी सरकार तथा पुलिस राज्य के इस्लामीकरण की ओर बढ़ रही हिंदुओं की अस्थाओं मान्यताओं तथा रीति रिवाजो को खंडित करने का षड्यंत्र कर रही है।

वीएचपी के महानगर मंत्री सुरेश राणा ने कहा अगर सरकार को वाकई गंगा माता की चिंता है और उनमे वाकई दम है तो गंगा के किनारे बने बूचड़खानो को बंद करे तथा उसका गंदा पानी गंगा में जाने से रोके। मूर्तियों के विसर्जन से गंगा का पानी प्रदूषित नहीं होता है।
सभी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार से मामले में हस्तक्षेप करते हुए यूपी सरकार बर्खास्त करने की मांग की।

Share