मक्का:- भगगड़ में 717 लोगों की मौत
सऊदी अरब की मक्का मस्जिद के पास मीना में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. बकरीद के दौरान यहां शैतान को पत्थर मारने की रस्म अदाएगी के बीच भगगड़ मच गई, जिसमें कम से कम 717 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 863 लोगों के घायल होने की खबर है. हज के दौरान शैतान को पत्थर मारने की रस्म अदायगी के दौरान करीब 12 से 15 लाख लोग एक साथ जमा होते हैं. इस दौरान सात बार पत्थर मारने की परंपरा है. बताया जाता है कि इसी दौरान भगदड़ मच गई और यह बड़ा हादसा हो गया.
Share