फोटोग्राफी व लोगो प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार

पंचकूला, 18 सितंबर। उपायुक्त एवं पंचकूला कला एवं म्यूजिक सोसायटी के (पंचम) अध्यक्ष विवेक आत्रेय ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में सोसायटी की ओर से आयोजित फोटोग्राफी व लोगो प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
उपायुक्त ने फोटोग्राफी व लोगो प्रतियोगिताओं के विजेताओं के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि नि:संदेह इस प्रतियोगिता में जिला पंचकूला के लोगों ने आगे बढ़ते हुए हिस्सेदारी की तथा उत्कृष्ट प्रविष्टियां पंचम सोसायटी को उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं के लिए करीब 100 से ऊपर प्रविष्टियां प्राप्त हुई, जिनमें से उत्कृष्ट तीन-तीन प्रविष्टियों को पुरस्कार के लिए चुना गया गया। उन्होंने कहा कि जिन प्रतिभागियों की प्रविष्टियां इस बार पुरस्कार के लिए नहीं चुनी गई, वे अगले वर्ष और मेहनत के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि पंचकूला कला एवं म्यूजिक सोसायटी (पंचम) की स्थापना का उद्देश्य लोगों को अपनी कला एवं संगीत के प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करना है। सोसायटी की ओर से सेक्टर-5 स्थित यवनिका ओपन एयर थियेटर में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक के कलाकारों को मंच प्रदान कर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाए गए हैं, जिसमें कलाकारों ने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में सोसायटी द्वारा फोटोग्राफी एवं लोगो प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई, जिसमें लगभग 100 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। निर्णायक मंडल द्वारा इन प्रविष्टियों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए चुना गया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता की प्रविष्टियों में निपुन शर्मा प्रथम, संजय कौशल द्वितीय व राजीव कुमार दास को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उपायुक्त की ओर से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार लोगो प्रतियोगिता में सुनील परिहार प्रथम, लोकेश चड्ढा को द्वितीय व कुमारी श्रेया मलिक को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया। इन सभी विजेताओं को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 10 हजार रुपये, 6 हजार रुपये व 4 हजार रुपये के नकद पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त विवेक आत्रेय ने निर्णायक मंडल के सदस्य दिनेश वर्मा, सुभाष सप्रु व नीनू विज को सोसायटी की ओर से स्मृतिचिन्ह  देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, नगराधीश राधिका सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एमएलगर्ग, जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल सहित विजेताओं के अभिभावक भी उपस्थित थे।
Share