पंचकूला शहर की पहचान पार्कों के शहर के रूप में

पंचकूला, 5 अगस्त। विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला शहर को हरा-भरा व साफ-सुथरा बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। शहर में छोटे-बड़े 300 पार्कों की स्थिति को और बेहतर बनाकर उन्हें सुंदर बनाया जाएगा, ताकि शहर के लोगों को सुबह-शाम भ्रमण के समय स्वच्छ वातावरण मिले। इससे प्रदेश में पंचकूला शहर की पहचान पार्कों के शहर के रूप में होगी।
विधायक बुधवार को सेक्टर-26 के सामुदायिक केंद्र में सेक्टरवासियों की समस्याएं सुन रहे थे। उनके साथ उपायुक्त विवेक आत्रेय भी थे। विधायक व उपायुक्त ने रैजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन व अन्य लोगों की सेक्टर से संबंधित सामूहिक व व्यक्तिगत समस्याएं ली तथा सात के अंदर इन समस्याओं के हल के लिए प्राथमिक रिपोर्ट तैयार कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल प्रदेश के चहुमुखी विकास पर कार्य कर रहे हैं। इसके लिए सरकार ने जनहित मेें अनेक फैसले लिए हैं। विधायक ने कहा कि वे भी मुख्यमंत्री के सहयोग से पंचकूला का पूर्ण रूप से विकास कराने को तत्पर हैं। इस शहर को स्मार्ट सिटी श्रेणी में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजा गया है। पंचकूला के सेक्टर-1 में लघु सचिवालय के पास लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत से बहुमंजिला पार्किंग बनाई जा रही है। इसी सेक्टर में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस का निर्माण होगा। सेक्टर-23 में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन डिजाइनिंग खोला जाएगा। नेशनल स्तर के संस्थान खुलने से पंचकूला की पहचान पूरे देश में होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप जल्द ही शहर में एक डिग्री कालेज खुलेगा। उन्होंने कहा कि शहर में एक सुंदर झील भी बनाने की योजना पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि शहर की पेयजल आपूर्ति को और बेहतर बनाया गया है। इसके लिए कजौली वाटर वक्र्स व कौशल्या डैम से पानी लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के स्पेशन सीएम फंड से ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि व शहर के विकास कार्यों के लिए 6 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है।
उपायुक्त विवेक आत्रेय ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि हुडा एवं नगर निगम से कोर्डिनेट से सेक्टरवासियों की कॉमन समस्याओं का समाधान करनेे के लिए सेक्टर वाइज लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी। उन्होंने सेक्टर-26 रेजिडेंट वेल्फेयर के प्रधान शक्ति द्वारा सेक्टर में डंपिंग ग्राउंड व वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट को किसी अन्य जगह पर स्थानांतरण करने, सामुदायिक केंद्र में और कमरे बढ़ाने, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोलने, पालीटैक्निक संस्थान खोलने, सडक़, गलियों, साफ-सफाई व कांग्रेेस घास साफ करने, घग्गर नदी पर पुल बनाने, झील के निर्माण बारे, शहर में मार्कीट की उचित व्यवस्था, ग्रीन बेल्ट व पार्कों की साफ-सफाई, बस सर्विस, बिजली वोल्टेज की अप-डाउन ठीक करने तथा बंदर, कुतों व आवारा पशुओं से निजात दिलाने, पोस्ट आफिस खोलने, चोरी की घटनाओं को रोकने, झुग्गियों के निर्माण को रोकने व टायलेट ब्लाक बनाने जैसी समस्याएं रखी, जिस पर विधायक व उपायुक्त द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम ममता शर्मा, संपदा अधिकारी विराट, शिवालिक बोर्ड के सदस्य बीबी सिंगल, विधानसभा निगरानी समिति के चेयरमैन हरेंद्र मलिक, डीपी सोनी सहित सेक्टर के मौजिज लोग व जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Share